24 साल की उर्फी जावेद ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि गारमेंट भी साफ नजर आ..! लोग बोले- बेशर्म..

ट्रोलिंग क्वीन उर्फी जावेद ने हालही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें ब्रालेट के साथ उनका रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट देखकर सोशल मीडिया यू..

by SUMAN CHOUDHARY

24 साल की उर्फी जावेद ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि गारमेंट भी साफ नजर आ..! लोग बोले- बेशर्म..

आपको बता दें उर्फी जावेद मॉडल और टीवी एक्ट्रेस है, उर्फी जावेद पिछले वर्ष 'big boss' के OTT वर्जन में नज़र आई थीं। उन्होंने 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'जीजी मां', 'कसौटी जिंदगी की' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।

हमेशा अपने अतरंगी कपड़ों और फैशन की वजह से पहचानी जाने वाली ऊर्फी जावेद ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कहर ढाया है। ऊर्फी जावेद ने जुम्मे के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उर्फी को ब्रालेट के साथ रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट में देखा गया है। महज 24 साल की उर्फी जावेद की अगर मानें तो यह स्कर्ट मात्र 1 घंटे में बनकर तैयार हुआ है। इसका खुलासा जब हुआ तब वीडियो में उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि "बात तो सच बताई जैसमीन ने मेरे बारे में! हमने इसे भी तैयार कर लिया वह भी मात्र 1 घंटे में।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, उर्फी जावेद का ब्रालेट शॉर्ट स्कर्ट इतना रिवीलिंग है, कि ऊर्फी का अंडर गारमेंट भी साफ नजर आ जाता है। अपने गॉर्जियस लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने पेंसिल हील्स पहना हैं। मीडिया यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए उन्होंने अपने अट्रैक्टिव पोज दिए हैं।

इंटरनेट पर उर्फी को मिल रहे हैं ऐसे कमैंट्स

ऊर्फी जावेद के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कैप्शन में तरह-तरह के कमैंट्स दे रहे हैं। गनीमत एक यूजर ने तो लिख डाला- 'बॉम्ब आ गया' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा 'क्या जच रही हो' उर्फी के एक फैंस ने लिखा कि 'वह आप ही हो जिसे देखकर गर्मी का एहसास नहीं होता है'। इन्हीं में से कुछ मीडिया यूजर्स ने इन्हें बेशर्म भी बताया है और साथ ही कुछ यूजर्स इनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए।

24 साल की उर्फी जावेद मेरी दुर्गा में को-एक्टर रहे पारसकलनावत के साथ डेट कर चुकी है। इन दोनों ने एक दूसरे को 2017 में डेट करना प्रारंभ किया था और 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने पारस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पारस ने टीवी सीरियल 'अनुपमा' में उनकी कास्टिंग को बीच में रुकवा दीया गया था। ऊर्फी जावेद कहती है कि पारस के साथ आने के बाद वह एक महीने बाद ही उनसे अलग हो जाना चाहती थी क्योंकि पारस में बहुत बचपना था। जिसे लेकर पारस अधिकतर पजेसिव रहते थे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: