20 करोड़ टैक्स चोरी व डोनेशन के पैसे में हेराफेरी को लेकर शिकंजे में फंसे सोनू सूद, फैंस नहीं कर पा रहे यकीन।
20 करोड़ टैक्स चोरी व डोनेशन के पैसे में हेराफेरी को लेकर अपने दानदाता हीरो सोनू सूद के ऊपर लगे इन आरोपों पर उनके फैंस विश्वास नहीं कर रहे। यह है सच..
by SNEHA SHARMA
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स और गरीबों के मसीहा सोनू सूद उर्फ पशुपति महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चर्चा में आए। उन दिनों सोशल मीडिया पर केवल सोनू सूद की दिखाई दे रहे थे। परंतु आपको बता दें वर्तमान समय में 20 करोड़ टैक्स चोरी व डोनेशन के पैसे में हेराफेरी को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगे हैं। लगातार आयकर विभाग का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है।
आपको बता दें आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई में सोनू सूद पर वित्तीय गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप लगा है जो कि करीबन 250 करोड़ है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी प्रेस रिपोर्ट में सोनू सूद के एनजीओ व उनकी कंपनी के अलग-अलग पैसों के लेनदेन की भारी गड़बड़ी होने के आरोप लग रहे हैं। बहुत सारा पैसा जो क्राउड फंडिंग (लोगों के द्वारा वित्तीय सहयोग) के जरिए प्राप्त हुआ था। उसका दुरुपयोग होने की बात पता चल रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात पता चली है कि अभी इसकी जाँच पड़ताल चल रही है। कार्रवाई के दौरान 1.8 करोड रुपए भी जब्त किए गए हैं। रिपोर्ट से यह पता चल रही है की सोनू सूद की टीम ने बड़ी मात्रा में लोगों से वित्तीय सहयोग के रूप में पैसा इकट्ठा किया है। परंतु रिपोर्ट के अनुसार मदद की राशि केवल 2 करोड रुपए से भी कम है।
इन सभी विभिन्नताओं को अगर एक साथ जोड़ कर देखा जाए। तो यह राशि लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए की है। जिसमें चैरिटी में मिला फंड और बोगस कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। आयकर विभाग की टीम के द्वारा पहले होटल समेत छह ठिकानों पर छापेमारी की गई। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अब मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर समेत 28 स्थानों पर छापेमारी की जानकारी प्राप्त हो रही है। शुरुआती जांच में कथित तौर पर सोनू सूद के द्वारा विदेशी योगदान विनियमन एक्ट का भी उल्लंघन पाया गया था। क्योंकि बाहर से जो पैसा प्राप्त हुआ था। उसे किसी और कामों में काम में लिया गया था।
बड़ी मात्रा में कर चोरी
आयकर विभाग की कार्रवाई से पता चला है कि सोनू सूद ने अपने निजी खाते से बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी भी की है। जिस कारण एनजीओ सूद चैरिटी फाउंडेशन(NGO Sud Charity Foundation) के खातों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। जिसमें बोगस बिल, फर्जी लोन, फर्जी रिसिप्ट्स के कई जरूरी कागजात आयकर विभाग ने जब्त किए हैं। और बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने झूठे खर्चे दिखा कर पैसो का गबन किया है।
बड़ी राशि बड़े आरोप
आयकर विभाग की ओर से दावा है कि अभिनेता सोनू सूद ने 20 करोड रुपए जमा किए हैं। फर्जी कांटेक्ट के जरिए 65 करोड रुपए का गबन किया है और 175 करोड रुपए के सर्कुलर और संदेहास्पद लेन-देन दिखाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सोनू सूद को 19 करोड रुपए दान में मिले थे। जिसमें से उन्होंने अभी तक 1.9 करोड रुपए ही खर्च किए हैं। हालांकि सोनू सूद पर लगे आरोप उनके जीवन में क्या मोड लेकर आएंगे यह तो पता नहीं है। परंतु लगातार वे जरूरतमंदों की सहायता करते हुए दिखाई देते रहते हैं।
लोग यकीन नहीं कर रहे
गरीबों के मसीहा और दानदाता के रूप में परिचित अभिनेता सोनू सूद पर लगे आरोपों को लेकर उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। कि उन्होंने ऐसा किया। सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन #wesupportSonuSood पर लोग यह कह रहे हैं। कि यह सोनू सूद के खिलाफ बदले की कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि अगर उन्होंने ऐसा किया है तो इसकी रिपोर्ट बहुत ही जल्द सामने आ जाएगी। आखिर सच क्या है?
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: