105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गाया उनका पसंदीदा सॉन्ग, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग..

वायरल वीडियो में पापा बेटे की इस प्यार भरे पलों को देख लोग खुश हो रहे हैं...

by NIDHI JANGIR

105 साल के पिता के लिए 75 साल के बेटे ने गाया उनका पसंदीदा सॉन्ग, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग..

दोस्तों हर माता-पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं उनका प्यार दुनिया की मोह माया से परे होता है। पिता बच्चे की हर इच्छा को पूरी करते हैं, पिता बच्चों की जरूरतों को पूरा कर अपना प्यार जताते हैं, तो मां लाड प्यार से उसे बड़ा करती है।
बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं माता-पिता के लिए बच्चे तो बच्चे ही होते हैं। बच्चे भी माता-पिता को खूब प्यार करते हैं लेकिन जताते बहुत कम है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पापा बेटे का प्यार देख हर कोई भावुक हो रहा है। वीडियो देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे है।
वायरल वीडियो में पापा बेटे की इस प्यार भरे पलों को देख लोग खुश हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं बुजुर्ग पिता बेड पर लेटे हैं इनकी उम्र 105 साल है। जिनके पास इनका बेटा है 75 साल है, यह अपने पिता से बातें कर रहे हैं और सीटी बजा देते हैं चींटी सुनाते हुए बेटा अपने पिता को खुश करने का प्रयास कर रहा है। वह अपने पिता से बातें करता है जिसके बाद पिता उसे कुछ कहते हैं जिसे सुनकर सभी परिवार वाले हंसने लग जाते हैं और प्यारा सॉन्ग गाते हैं।
 बेटा अपनी पापा को कह रहा है कि मैं गाना सिटी के जरिए बजाऊंगा आप उसे समझ कर सॉन्ग का नाम बताना। पिता सिटी के जरिए गाने को समझ जाते हैं और वह गाने का नाम बता देते हैं जिसके बाद सभी हंसने लगते हैं और एक साथ सभी गाने को गुनगुनाते हैं। सच वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हुआ होगा। आजकल की दौड़ भाग भरी दुनिया में अधिकतर बच्चे अपनी बूढे मां बाप कि अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते हैं यह वीडियो देख लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास जरूर हुआ होगा।

Loading...

वीडियो ट्विटर यूजर ने @goodpersonSrini नाम के अकाउंट पर अपलोड की है। वीडियो 6 सेकंड की है अब तक वीडियो को दो लाख 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 4000 से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा-पिता से अच्छा गाइड और कोई नहीं कर सकता, बच्चा अपने पिता से ही सब सीखता है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: