100 करोड़ के घर से लेकर कई महंगी चीजों के मालिक हैं, रितिक रोशन।

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन ही नहीं। बल्कि इनके पास 100 करोड़ के घर से लेकर लग्जरी रोल्स रॉयल तक इन 6 चीजों के मालिक हैं।

by SNEHA SHARMA

100 करोड़ के घर से लेकर कई महंगी चीजों के मालिक हैं, रितिक रोशन।

एक खूबसूरत पर्सनैलिटी के धनी अभिनेता रितिक रोशन ने Bollywood में अविश्वसनीय रूप से अपना नाम बनाया है। साल 2019 में बॉलीवुड एक्टर्स रितिक को "दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष" का दर्जा प्राप्त हुआ था। एक्टिंग के बादशाह रितिक रोशन पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है। जिन्होंने "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अग्नीपथ, धूम, काबिल, कृष, सुपर थर्टी" जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के अलावा फेमस ब्रांड के प्रमोशन से भी करोड़ों की कमाई कर चुके हैं।

Image Source:- Google Search

एक्टिंग के बादशाह रितिक रोशन की फैमिली बैकग्राउंड भी बॉलीवुड से रिलेशन रखती है। आज हम बॉलीवुड अभिनेता रितिक की विलासितापूर्ण जीवन शैली की 6 महंगी चीजों के बारे में जानेंगे।

सी फेसिंग होम

Image Source:- Google Search

जानकारी के लिए आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन का महाराष्ट्र के मुंबई शहर में जूही इलाके के समुद्र के सामने एक बेहद खूबसूरत ड्रीम अपार्टमेंट है। जिसमें लिविंग रूम, शयनकक्ष, शानदार हॉल के साथ-साथ एक खूबसूरत डेकोरेटेड होम ऑफिस है। इस अपार्टमेंट में पियानो के लिए एक खास जगह बनाई गई है और स्थाई आउटडोर उपलब्ध है। ऋतिक के घर की तस्वीरों को देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं। कि इस अपार्टमेंट को डेकोरेटिव करने के लिए रितिक ने कितने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।

रोलेक्स सबमरीन 

Image Source:- Google Search

महंगी गाड़ियों के साथ-साथ रितिक रोशन लग्जरी घड़ियों का भी शौक रखते है। इनके पास एक रोलेक्स सबमरीन भी मौजूद है, जो इन सब गाड़ियों में से असाधारण घड़ियों में गिनी जाती है। जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए हैं। गाड़ियों के अलावा रितिक रोशन के पास कई महंगी हैंड वॉच भी है इनकी कलाई पर कार्टियर, राडो जैसे ब्रांड की वॉच भी देखी जा चुकी है।

रोल्स रॉयल घोस्ट सीरीज 

Image Source:- Google Search

जानकारी लिए आपको बता दें अभिनेता ऋतिक रोशन को कई बड़े सेलिब्रिटीयों की तरह कार कलेक्शन रखने का बेहद शौक है। इनके पास 8 असाधारण कार जो हर वक्त गैरेज में खड़ी रहती है। ऋतिक के पास एक रॉयल्स रॉयल घोस्ट है, जिसकी कीमत की बात की जाए तो 7 करोड़ रुपए है।

मर्सिडीज मेबैक

Image Source:- Google Search

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इस गाड़ी को लेकर अक्सर शूटिंग पर देखे जाते हैं। रोल्स रॉयल के अलावा इनके पास एक महंगी मर्सिडीज़ भी है।

एचआरएक्स ब्रांड के मालिक

Image Source:- Google Search

ब्रांड प्रमोटर और बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ एचआरएक्स बिजनेस ब्रांड के सह मालिक भी हैं। यह रितिक रोशन का अपना स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड है। इनकी कंपनी की कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 200 करोड़ रुपए है।

100 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स

Image Source:- Google Search

साल 2020 में तीन मंजिलों पर लगभग 100 करोड रुपए खर्च कर अभिनेता रितिक रोशन ने दो नए अपार्टमेंट लिए हैं। जो मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर है। जानकारी के लिए आपको बता दें इन दो अपार्टमेंटों को लेकर अभिनेता रितिक रोशन की योजना 'हवेली-इन-द-एयर' को एकीकृत करने की है। इस अपार्टमेंट में एक डुप्लेक्स पेंटहाउस भी मौजूद है और दूसरा एक मंजिला घर है। यह सौदा लगभग 97.50 करोड रुपए में फिक्स हुआ था।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: