ऑप्टिकल कन्फ्यूजन वाली इस फोटो में फोन को ढूंढने में लोगों की स्मार्टनेस किसी काम नहीं आई, जानिए क्या है इस तस्वीर का राज
लोगो के कारपेट पर गिरे स्मार्टफोन को खोजने में छूट गए पसीने, ऑप्टिकल भ्रम ने स्मार्टनेस की वाट लगा के रख दी....
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों, ऑप्टिकल कन्फ्यूजन वाली इस फोटो ने उस समय स्मार्टनेस की सारी पोल एक बार में ही खोल दी, जब स्मार्टफोन को सर्च करने का चैलेंज दिया। बात यह है कि घर के कारपेट पर था जिससे ढूंढने की कोशिश में हर कोई हार चुका था, लेकिन फोन वहीं पर गिरा हुआ मिला।
दोस्तों आप तो जानते ही हैं कोई चीज जब हो जाती है तो वह आसानी से नहीं मिलती है लेकिन बाद में पता चलता है कि यह तो अपनी आंखों के सामने ही थी। कुछ ऐसा ही ऑप्टिकल कन्फ्यूजन वाली फोटो के साथ भी होता है जहां आंखें धोखा खा जाती है यहां दिमाग से काम लेना पड़ता है।
ऑप्टिकल कन्फ्यूजन वाली इस फोटो ने सभी को एक जबरदस्त चैलेंज दिया उस सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। सभी ने बड़ी कोशिश की लेकिन सब स्मार्टफोन को ढूंढ नहीं पाए और किसी की भी समझदारी काम नहीं आई। सभी ने लाख कोशिश कर ली लेकिन कुछ फायदा नहीं सब हार मान चुके थे लेकिन बाद में फोन कारपेट पर गिरा पड़ा मिला।
फोन नजरों के सामने था लेकिन नहीं दिखा
दिमाग भी आंखों देखी चीजों पर ही भरोसा करता है। जब हम किसी चीज को ढूंढते हैं और वह चीज वहां नहीं मिलती तो दिमाग भी इसी बात को सच मानता है ऐसा ही कुछ स्मार्टफोन को ढूंढने के चैलेंज में भी हुआ। फोटो में ब्लैक व्हाइट डिजाइन वाली कारपेट है उस पर वाइट कलर का टेबल रखा हुआ है।
ब्लैक वाइट कारपेट के फ्लावर्स वाली प्रिंटिंग ने दिया धोखा
ब्लैक वाइट कारपेट वाले बहुत सारे फ्लावर्स के डिजाइन बने हुए हैं। आपको बता दें कि फोन टेबल के पास ही पड़ा था। अगर आपको फोन नहीं दिखा तो फोटो को जूम करके देखिए। यदि अभी आपको फोन नहीं दिखा तो बता दे कि सफेद टेबल के दाहिने पैर के पास में कारपेट की काली पट्टी पर पड़ा है। फोन का कवर काले रंग का है फोन के कवर पर भी फूलों का प्रिंट बना है। इस डिजाइन के चलते ही लोग फोन को नहीं ढूंढ पाए।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: