एक ऐसा आईलैंड जो हवा से देखने पर बड़े से फिंगरप्रिंट जैसा दिखता है, पास के Kaprije आईलैंड के किसान करते हैं यहां खेती...
वर्ल्ड का इकलौता ऐसा द्वीप, जो दिखता है विशालका्य फ़िंगरप्रिंट जैसा....! नहीं रहता एक भी इंसान
by NIDHI JANGIR
दोस्तों हमारी अर्थ पर हजारों आईलैंड है। टूरिस्ट इन द्वीपों पर होलीडेज के मौके पर आते हैं। यह आईलैंड्स अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। कुछ आईलैंड ऐसे हैं जो अपने कल्चर, सनसेट और सनराइज के चलते बहुत फेमस है। आईलैंड की अपनी एक विशिष्टता है जिसकी वजह से यह चर्चाओं में रहते हैं।
आर्टिकल के तहत Baljenac नाम का एक आईलैंड अगर हवा से देखा जाए तो यह बड़े फिंगरप्रिंट जैसा दिखाई देता है। यह आइलैंड Adriatic Sea पर सिचुएटेड है तो लगभग 0.14 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। इस आईलैंड की शेप ओवल जैसी है, इसकी दीवारों को अगर एक साथ जोड़ दें तो इनकी लेंथ 23 किलोमीटर तक हो जाती है
दीवारें है 18 वीं शताब्दी की
Croatian National Tourist Board की रिपोर्ट के मुताबिक आईलैंड का यूज़ पड़ोसी Kaprije द्वीप के फार्मर खेती में काम में लेते हैं।
Kaprije आईलैंड के फार्मर्स Baljenac आईलैंड को क्लीन किया। यह फार्मर्स ने यहां अंगूर के बाग,फ़िग और साइट्रस फ्रूट ट्रीस लगाए । हवा से क्रॉप्स को बचाने के लिए और जमीन को डिवाइड करने के लिए उन्होंने पत्थर की दीवारें बनाई है। यह दीवारें 18वीं शताब्दी में बनाई गई। इन दीवारों को बनाने के लिए ड्राई स्टोन वालिंग टेक्निक का यूज किया गया।
इस आईलैंड पर फ्रूट ट्रीस तो नहीं बचे लेकिन दीवारें आज भी अपनी जगह पर कायम है। 2018 से इन्हें सेफ किया जा रहा है। यूनेस्को ने इसे इनटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज ऑफ ह्यूमैनिटी लिस्ट में भी शामिल किया। दुनिया के लगभग देशों के टूरिस्ट से इस आईलैंड को देखने के लिए यहां आते हैं। Baljenac, Sibenik Archipelago के 249 आईलैंड्स में से यह एक है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: