विडियो; डॉग्स से इतना प्यार की जापान का एक व्यक्ति जो इंसान से सचमुच डॉग बन गया, जाने यह कैसे संभव हुआ...

जापान का यह शख्स 11 लाख रुपये खर्च कर इंसान से 'कुत्ता' बन गया, शख्स को पहचानना हुआ नामुमकिन !

by NEHA RAJPUT

विडियो; डॉग्स से इतना प्यार की जापान का एक व्यक्ति जो इंसान से सचमुच डॉग बन गया, जाने यह कैसे संभव हुआ...

.दोस्तों, आपने कुछ लोगों को ऐसा बोलते हुए जरूर सुना होगा कि अगर रईस लोगों के डॉग्स के जैसी जिंदगी होती तो कितना अच्छा होता है। आपको बता दें कि जापान के एक ऐसा व्यक्ति जिसने इस बात को बड़ी सीरियसली ले लिया और 11 लाख रुपए देकर ह्यूमन सेल डॉग बन गया। सचमुच यह है कोई डॉग की नई प्रजाति नहीं है बल्कि एक इंसान है।

जापान के इस व्यक्ति का नाम है तोको। इसने अपनी यह फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इस का कहना है कि मैं बचपन से ही जानवरों की जैसी जिंदगी जीना चाहता था मुझे डॉग्स बहुत पसंद है। मैंने अपना यह रूप दिखाकर लोगों को दंग कर दिया। इसने अपना रूप बदलवाने के लिए स्पेशल इफेक्ट वर्कशॉप Zeppet से बात की और उनसे एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्टयूम बनवाया। इसे पहनने के बाद कोई भी इंसान बिल्कुल डॉग की तरह ही दिखेगा।

2 बिलियन येन देकर बना डॉग

Zeppet ने तोको की इस इच्छा को पूरी करने के लिए इससे अच्छी खासी फीस वसूली। तो कोनी इस कॉस्टयूम के लिए लगभग 2 बिलियन येन यानी भारतीय रुपयों में 11 लाख 63 हजार रुपए। यह एक ओरिजिनल दिखने वाली डॉग कॉस्टयूम है। यह कॉस्टयूम इतना अच्छा है कि इसे पहनने के बाद कोई भी इंसान बिल्कुल लोग ही दिखेगा। Zeppet कंपनी का कहना है कि इस क्वेश्चन को बनाने में हमें बहुत मेहनत लगी क्योंकि इंसान और डॉग में बहुत डिफरेंस होता है और हमारे कस्टमर तोको ने कहा कि मैं डॉग की तरह दिखना चाहता हूं।

आखिरकार कैसे बनाया यह डॉग कॉस्टयूम

कंपनी ने कहा कि हमने इस कॉस्टयूम को बनाने के लिए सिंथेटिक पर का यूज किया छोटी-छोटी डिटेल पर भी काफी काम किया इस क्वेश्चन को बनाने में हमें 40 दिन लगे।

इसके बाद तोको ने यह है डॉग वाली कॉस्टयूम पहनकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। आपको बता देगी जापान के नेशनल टीवी पर भी तोको की अजीबोगरीब कॉस्टयूम की चर्चा की गई।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: